अनूपपुर: तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश, कई स्थानों पर टूटे पेड़, क्षतिग्रस्त हुए मकान
अनूपपुर, 2 जून (हि.स.)। जिले के कई हिस्सों में रविवार की दोपहर अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी तूफान के साथ ही आधे घंटे की बारिश से कई जगहों के पेड धरासायी हुए और कई घरों को नुकसान हुआ। इससें क्षेत्र की बिजली गुल रहीं। वहीं इस बारिश ने उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ा।
रविवार को जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक सहित वेंकट नगर, खूटाटोला, राजनगर, बिजुरी, अमलाई, चचाई, भालूमाडा, जैतहरी सहित अन्य कई हिस्सों में तेज आंधी तूफान के साथ आधे घंटे तक बारिश होने के कारण कुछ पल के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन बारिश बंद होते ही बिजली गुल होने के कारण उमस का सामना लोगों को करना पड़ा। वहीं अमरकंटक ,राजेंद्र ग्राम,जैतहरी ,वेंकट नगर, राजनगर, बिजुरी, भालूमाडा क्षेत्र में तेज आंधी की वजह से कई स्थानों पर पेड़ धराशाई हो गए जिसके कारण से आवागमन बाधित रहा। इसके साथ ही तेज आंधी तूफान की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कई मकानों के टीनसेट उड़ गए।
आंधी तूफान की वजह से दोपहर से देर शाम तक नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इससे विद्युत तार में पेड़ के गिर जाने की वजह से यहां बिजली के खंभे भी धराशाई हो गए जहां बिजली विभाग के द्वारा मौके पर पहुंच करके सुधार कार्य कर रहा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।