धार: ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग करते हुये खाद्य तेल और नकली डीजल का भंडाफोड़
धार, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के सरदारपुर एंव राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग करते हुये खाद्य तेल और नकली डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को पकड़ने मे मिली महत्वपूर्ण सफलता की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात में मुखबिर से सूचना मिली कि इन्दौर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित वीर तेजाजी ढाबा , राजस्थानी ढाबा, चेतना ढाबा एवं राज लक्ष्मी होटल के पीछे पीकप वाहनो मे अवैध चोरी किया गया खाद्य तेल, अवैध डिजल एंव अवैध कैमिकल ड्रमो केनो एवं कंटेनर मे भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ भरा है जो पीकअप वाहनों में रखा है । साथ ही डिजीटल मशीने, बैटरी, नोजल एंव अन्य उपकरण के माध्यम से अवैध रुप से पेट्रोल पम्प चलाया जा रहा है।
मुखबीर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा के नेतृत्व मे एक टीम गठित की। थाना सरदारपुर एवं राजगढ़ पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए ड्रोन के माध्यम से पूरे क्षेत्र की सर्चिंग करते होटल ढाबो पर दबिश देकर अवैध खाद्य तेल और डीजल की खरीदी, बिक्री करने वाले गिरोह के सदस्य आसिक पिता अफसर नायता पटेल उम्र 25 साल निवासी सिलोदा बुजुर्ग थाना कानवन व निलेश पुत्र रुपालाल हामड उम्र 28 साल निवासी धुलेट थाना राजगढ़, अंतिम पुत्र गजराज जैन उम्र 47 साल निवासी मेन चौपाटी राजगढ़ जिला धार को रंगे हाथों पकड़ा व अन्य आरोपित फरारी मे विजय सिंह पुत्र टेमुभा जाडेजा उम्र निवासी आशापुर नरग राजकोट गुजरात का निवासी है ।
सभी के विरुध्द थाना सरदारपुर मे धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, धारा 5,9(ख)(1)(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884, धारा 287,303(2) बी.एन.एस थाना राजगढ़ मे अपराध क्रमांक 446/25 व 447/25 धारा 3,6-A,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों से मौके पर 1,1460 लीटर कैमिकल एव 1410 लीटर डीजल जिसकी बाजार में 45 लाख सेे अधिक कीमत का खाद्य तेल, 4 महिन्द्रा कम्पनी लोडिंग वाहन, दो पीकअप वाहान व 51 लाख 35400 रुपये नगद स सहित उपयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

