रायसेनः राजनैतिक दलों की बैठक में फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का किया गया प्रकाशन
- जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख से छह हजार 217
रायसेन, 6 जनवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अंतर्गत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। साथ ही राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदाता सूची के प्रारूप की प्रतियां तथा फोटोरहित मतदाता सूची की सूची उपलब्ध कराई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि आज 06 जनवरी को रायसेन जिले की चारों विधानसभाओं के समस्त 1226 मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रायसेन जिले में कुल 1006217 मतदाता हैं। इनमें 524623 पुरूष मतदाता, 481567 महिला मतदाता और 27 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में जेण्डर रेशो 918 तथा ईपी रेशो 64.91 है।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 06 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। दिनांक 08 फरवरी को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर 13 और 20 जनवरी को विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।