डॉ जाकिर हुसैन का अवसान संगीत जगत की बड़ी क्षतिः मुख्यमंत्री डॉ यादव
- मुख्यमंत्री ने पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर व्यक्त किया दुख
भोपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विश्व विख्यात तबला वादक पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन के अवसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिवंगत डॉ जाकिर हुसैन की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोकाकुल परिजन और करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रविवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उस्ताद जाहिक हुसैन का अवसान संगीत जगत के लिए एक बड़ी और अपूरणीय क्षति है। जाकिर जी ने संपूर्ण जीवन संगीत साधना को समर्पित कर गुरु-शिष्य परंपरा को प्रवाहमान बनाए रखा। उन्होंने तबला वादन के माध्यम से विश्व पटल पर अपने राष्ट्र भारत को गौरवान्वित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।