मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने लाैह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल काे जयंती पर किया याद
भाेपाल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज गुरुवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें याद कर विनम्र नमन किय है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा भारत रत्न, परम श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। लौहपुरुष सरदार पटेल जी का देश की स्वतंत्रता और नए भारत के निर्माण के प्रति समर्पण युवाओं को राष्ट्रसेवा की अद्भुत प्रेरणा देता है। भारत की एकता और अखंडता के लिए उनके प्रयासों का देश अनंतकाल तक कृतज्ञ व ऋणी रहेगा। समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।