मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने भारतीय पुनर्जागरण के प्रणेता ईश्वरचन्द्र विद्यासागर काे जयंती पर किया नमन
भाेपाल, 26 सितंबर (हि.स.)। महान समाज सेवी, दार्शनिक और शिक्षाविद ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की आज गुरुवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने उन्हें स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा - भारतीय पुनर्जागरण के प्रणेता, शिक्षाशास्त्री एवं समाज सुधारक, श्रद्धेय ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। आपके प्रगतिशील विचारों ने समाज में परिवर्तन की अलख जगाई एवं सामाजिक समरसता को मजबूत कर कुरीतियों को ध्वस्त करते हुए समाज को नई दिशा दी। शोषितों, वंचितों के कल्याण के लिए आपके प्रयास वंदनीय हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।