मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने 'भारतीय पुलिस स्मृति दिवस' और 'आजाद हिन्द फौज' के स्थापना दिवस पर वीराें काे किया नमन

WhatsApp Channel Join Now


भाेपाल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। देश में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस साल आज साेमवार काे भारत 65वां पुलिस स्मृति दिवस मना रहा है। इस दिन को पुलिस-अर्धसैनिक बलों से जुड़े सभी लोग पुलिस शहादत दिवस या पुलिस परेड दिवस के नाम से भी जानते हैं। इसके साथ ही आज ही के दिन 'आज़ाद हिन्द फाैज' का स्थापना दिवस भी है। आज के दिन ही 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में अस्थायी भारत सरकार 'आज़ाद हिन्द सरकार' की स्थापना की थी। इस दाेनाें ही प्रमुख अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने वीर पुलिसकर्मियाें और सपूताें काे नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर 'भारतीय पुलिस स्मृति दिवस' पर वीर पुलिस कर्मियाें काे नमन करते हुए लिखा मां भारती की सुरक्षा और सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के सभी वीर पुलिसकर्मियों को 'भारतीय पुलिस स्मृति दिवस' पर कोटि-कोटि नमन! आप सभी की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा राष्‍ट्रीय सुरक्षा, शांति व एकता के लिए युवाओं में सदा देशभक्ति की भावना का संचार करेगी।

एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने आजाद हिन्द फौज' के स्थापना दिवस पर सभी रणबांकुरों काे नमन करते हुए लिखा भारत माता के वीर सपूत 'नेताजी' सुभाष चंद्र बोस जी की प्रेरणा से 'आजाद हिन्द फौज' के असंख्य क्रांतिकारियों ने घर-परिवार त्यागकर आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। 'आजाद हिन्द फौज' के स्थापना दिवस पर सभी रणबांकुरों के चरणों में मेरा बारम्बार प्रणाम है। आप सभी का सर्वोच्च बलिदान देश सेवा के 'कर्तव्य पथ' निरंतर गतिमान रहने की प्रेरणा देता रहेगा। जय हिन्द!

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story