मप्रः मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने महान क्रांतिकारी दुर्गावती देवी 'दुर्गा भाभी' काे जयंती पर किया नमन
भाेपाल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। आज यानी साेमवार काे आजादी की लड़ाई में अद्भुत साहस का परिचय देने वाली क्रांतिकारी दुर्गावती देवी की जयंती है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा क्रांतिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई में योगदान देने वालीं, श्रद्धेय दुर्गावती देवी जी 'दुर्गा भाभी' की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं।अद्भुत साहस व शौर्य की पर्याय, भारत की यह मातृशक्ति राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने के लिए सभी देशवासियों को सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।