मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को जयंती पर किया नमन
भोपाल, 1 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार की आज (सोमवार को) जयंती है। हेडगेवार की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा मां भारती के प्रति समर्पित सेवकों के संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक, राष्ट्र चिंतक परम पूज्य श्री केशव बलिराम हेडगेवार जी को जयंती पर शत्-शत् नमन करता हूं। आपका समर्पण, चिंतन एवं मातृभूमि की सेवा का संस्कार प्रत्येक देशभक्त के लिए पथ प्रदर्शक है और देश के विकास में योगदान का अनुकरणीय अध्याय है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।