मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल काे जयंती और श्रमिक नेता दत्तोपंत ठेंगड़ी काे पुण्यतिथि पर किया नमन
भाेपाल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। महान स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल की आज साेमवार काे जयंती है। इसके साथ ही श्रमिक नेता स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि भी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादन ने दाेनाें ही महान शख्सियताें काे याद करते हुए उन्हें विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लाल हरदयाल काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा प्रवासी भारतीयों में माँ भारती की स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। माँ भारती की स्वतंत्रता एवं सेवा के लिए समर्पित आपका संपूर्ण जीवन प्रेरणा का महान स्रोत है। आपके विचारों की दिव्य ज्योत हम सबके हृदय को सर्वदा आलोकित करती रहेगी।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने श्रमिक नेता दत्ताेपंत ठेंगढ़ी काे पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लिखा भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। राष्ट्र एवं समाज सेवा के साथ किसानों व श्रमिकों के उन्नयन एवं कल्याण हेतु समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।