मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हिंदी साहित्य के पितामह भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हिंदी साहित्य के पितामह भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी


भाेपाल, 06 जनवरी (हि.स.)। आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह और राष्ट्रीय नवजागरण के प्रखर पुरोधा 'भारतेंदु' हरिश्चंद्र की आज मंगलवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने उन्हें स्मरण करते हुए सादर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा -आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने हिंदी साहित्य को मातृभूमि की स्वतंत्रता का सशक्त माध्यम बनाने का संकल्प साकार कर जनचेतना जागृत की। उनके अतुलनीय योगदान का राष्ट्र अनंतकाल तक कृतज्ञ रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story