मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने सुविख्यात गायक किशोर कुमार काे पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल, 13 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश की माटी के महान सपूत, भारतीय सिनेमा के सदाबहार गायक व अभिनेता किशोर कुमार की आज रविवार काे पुण्यतिथि है। आज के ही दिन किशोर कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा मध्यप्रदेश के रत्न, सुविख्यात गायक एवं अभिनेता किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आवाज के जादूगर, किशोर जी ने देश की विविध भाषाओं में गीत गाकर संगीत को नया आयाम दिया। आपके सुरीले गीत सदैव आपका स्मरण कराते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।