मप्र: मुख्यमंत्री डॉ यादव ने छत्रपति शिवजी महाराज को पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

WhatsApp Channel Join Now
मप्र: मुख्यमंत्री डॉ यादव ने छत्रपति शिवजी महाराज को पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की


भोपाल, 3 अप्रैल (हि.स.)। छत्रपति शिवाजी महाराज की आज (बुधवार को) पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनके पराक्रम को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा भारतीयों को राष्ट्रीयता के एकसूत्र में बाँधने के लिए 'हिन्दवी स्वराज्य' की स्थापना करने वाले अग्रगण्य वीर छत्रपति शिवजी महाराज की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। शौर्य, पराक्रम और अडिगता की शक्ति से ओत-प्रोत आपका जीवन भावी पीढ़ियों को बाह्य शक्तियों से अपनी मातृभूमि की रक्षा तथा संस्कृति और संस्कार के संरक्षण के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

Share this story