मप्रः नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा से की मुलाकात

मप्रः नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा से की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा से की मुलाकात


मप्रः नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा से की मुलाकात


भोपाल, 12 दिसंबर (हि.स.)। नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा से उनके निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उपस्थित नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बधाई दी। नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव से नव निर्वाचित विधानसभा सदस्य एंदल सिंह कंसाना और उमाकांत शर्मा ने सौजन्य भेंटकर स्वागत किया।

नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव से उज्जैन, भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और जनसामान्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उनके निवास विंध्य कोठी पर बड़ी संख्या में आम जनों ने भेंट कर स्वागत किया। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव को निवास पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।

डॉ. यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा से लिया आशीर्वाद, पूर्व मंत्री भार्गव से की भेंट

नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा के निवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्मा ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और बधाई दी। इस अवसर पर विक्रम वर्मा की धर्मपत्नी तथा नव निर्वाचित विधायक नीना विक्रम वर्मा और परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इसके बाद नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नव निर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के निवास पर जाकर सौजन्य भेंट की। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव का भार्गव ने तिलक कर स्वागत किया और प्रतिमा भेंट की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story