मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियाें काे दिया बड़ा ताेहफा, 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता
भाेपाल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को दिवाली से पहले मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिल रहा था। प्रदेश के सात लाख अधिकारी व कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने सभी कर्मचारियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं भी दी है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने साेमवार काे मीडिया से बताचीत करते हुए कहा कि दीपावली के इस पावन अवसर पर, मैं मध्य प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपको यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हमने डियरनेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है, जिससे वर्तमान देय DA 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा। शासकीय सेवकों को दिनांक 1 जनवरी 2024 की स्थिति में महंगाई भत्ता 50% की दर से दिया जायेगा। एरियर का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में चार समान किश्तों में किया जायेगा। इसके पहले मंहगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर 01 जुलाई 2023 से प्रभावशील की गयी थी जिसके एरियर राशि का भुगतान भी किश्तों में किया गया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने आगे कहा कि आपकी मेहनत और समर्पण ने मध्य प्रदेश को एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ाया है। साथ ही, आगामी 1 नवम्बर को हम मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की भी तैयारी कर रहे हैं, जो दीपावली पर्व को और आनंददायी बनाने वाला है। यह दिन हमारे राज्य की स्थापना और हमें अपने गौरवशाली अतीत की याद दिलाता है। राज्य की प्रगति और उन्नति में आपके योगदान के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। आपको दीपोत्सव पर्व दीपावली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।