मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now


भाेपाल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। आज गुरुवार काे महर्षि वाल्मीकि जयंती है। वाल्मीकि जयंती हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस साल वाल्मीकि जयंती 17 अक्टूबर के दिन मनाई जा रही है। ऋषि वाल्मीकि ने रामायण महाकाव्य की रचना की थी। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने इस अवसर पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा आदि महाकाव्य रामायण के रचनाकार, महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!वाल्मीकि जी के अमूल्य विचार मानवता की सेवा, न्याय और सद्भाव के लिये समर्पित रहने की सीख देते हैं। उनके आशीर्वाद से सबका अंतस राममय हो, यही प्रार्थना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story