मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने शारदीय नवरात्रि पर्व और महाराज अग्रसेन की जयंती पर प्रदेशवासियाें काे दी शुभकामनाएं
भाेपाल, 3 अक्टूबर (हि.स.)। आज (गुरुवार) से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विशेष रूप से पूजा की जाती है। इसी के साथ आज ही के दिन महाराज अग्रसेन की जयंती भी है।इन दाेनाें ही शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए शारदीय नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लिखा सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते। शारदीय नवरात्रि की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं माता के नौ स्वरूपों में प्रथम स्वरूप 'मां शैलपुत्री के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। मां की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं मंगल का आगमन हो, यही प्रार्थना है। ।। ॐ शं शैलपुत्री दैव्ये नमः ।।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने महाराज अग्रसेन काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा समाजवाद के अग्रगण्य, सर्वजन हिताय - सर्वजन सुखाय की अवधारणा के प्रतीक, समाज सुधारक एवं उद्यमिता के प्रतीक महाराज अग्रसेन जी की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। महाराज अग्रसेन की शिक्षाएं, समाज सेवा, मानव कल्याण के कार्य सदैव समाज को परोपकार की राह पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।