मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर दी शुभकामनाएं


भाेपाल, 26 सितंबर (हि.स.)। आज गुरुवार काे विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस है। इस दिन काे मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण को क्षति से बचाना है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने की अपील की है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा और संरक्षा के साथ जल और वायु गुणवत्ता के प्रति जागरूक करता यह अवसर प्रेरित करता है कि प्रकृति की सेवा के प्रयासों में हम सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, विशेषकर पौधरोपण के माध्यम से धरा को हरा-भरा बनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story