मप्रः मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने रैपिड एक्शन फाेर्स के स्थापना दिवस पर वीर जवानाें काे दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now

भाेपाल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। आज यानी 7 अक्टूबर को रैपिड एक्शन फाेर्स (आरएएफ) का स्थापना दिवस है। रैपिड एक्शन फोर्स यानी द्रुत कार्य बल अक्टूबर 1992 में सीआरपीएफ के 10 स्वाधीन बटालियन को परिवर्तित करके बनाया गया था। रैपिड एक्शन फोर्स को दंगों से निपटने, समाज के बीच विश्वास पैदा करने और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गठित किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने रैपिड एक्शन फाेर्स के वीर जवानाें काे बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए शुभकामना संदेश में लिखा सेवा, निष्ठा एवं वीरता के उच्च कीर्तिमान स्थापित करने वाले Rapid Action Force के स्थापना दिवस पर RAF के वीर जवानों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! देश की आतंरिक सुरक्षा को बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने में बल के जवानों ने सदैव अभूतपूर्व तत्परता दिखाई है। कर्तव्य के लिए प्राणों की बाजी लगा देने वाले आप वीर जवानों पर देशवासियों को गर्व है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story