मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के स्थापना दिवस पर एनएसजी के वीर जवानों को दी शुभकामनाएं
भाेपाल, 16 अक्टूबर (हि.स.)। आज यानि बुधवार काे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने एनएसजी कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्हाेंने कर्तव्यपालन के दौरान अटूट व्यावसायिकता, राष्ट्र के प्रति गहन प्रेम और अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले बल के सभी शूरवीर कर्मियों की सराहना की।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा सर्वत्र, सर्वोत्तम, सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के स्थापना दिवस पर एनएसजी के सभी वीर जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। राष्ट्र रक्षा के प्रति एनएसजी के शूरवीरों का अटूट प्रेम और अदम्य साहस, देशवासियों के हृदय में विश्वास का भाव उत्पन्न करता है। हम सभी भारतवासियों को आप पर गर्व है; मैं आपकी वीरता और समर्पण को नमन करता हूँ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।