कैबिनेट बैठक से पहले शिवराज से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव, निकाले जा रहे कई सियासी मायने

कैबिनेट बैठक से पहले शिवराज से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव, निकाले जा रहे कई सियासी मायने
WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट बैठक से पहले शिवराज से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव, निकाले जा रहे कई सियासी मायने


भोपाल, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार सुबह श्यामला हिल्स स्थित सरकारी बंगले पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। इसके बाद डॉ मोहन यादव बंगले से रवाना हो गए। कैबिनेट बैठक और विभाग बंटवारे से पहले दोनों राजनेताओं के बीच हुई मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर पहुंचे। जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ मोहन यादव को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद दोनों ही मुस्कुराते और बातचीत करते हुए कक्षा में चले गए। दोनों के बीच आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। जिसके बाद डॉ मोहन यादव कक्ष से निकलकर सीधे मंत्रालय नवनियुक्त मंत्रियों की पहली बैठक लेने के लिए रवाना हो गए। अभी मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा नहीं हुआ है। विभाग बंटवारे से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बताया जाता है कि डॉ मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज से मंत्रालय को लेकर चर्चा की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story