मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सपत्नीक किये भगवान कामतानाथ के दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सपत्नीक किये भगवान कामतानाथ के दर्शन


- ममता सोनी की दुकान पर बनाई चाय, बच्चों को खरीद कर उपहार स्वरूप दिये खिलौने

सतना, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को सतना जिले के चित्रकूट प्रवास के दौरान प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भगवान कामतानाथ मंदिर में सपत्नीक पूजा अर्चना कामदगिरि की परिक्रमा भी की। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री लखन पटेल, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार भी उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिक्रमा पथ में सरयू धारा के समीप रामधुन और भजन गा रहे श्रद्धालु से कुशलक्षेम पूछी और उपहार राशि भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कामदगिरि परिक्रमा पथ में राधा बाई उर्फ ममता सोनी की चाय की दुकान पर रूककर स्वयं चाय बनाई और परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को चाय पिलाई और स्वयं भी चाय का स्वाद लिया। उन्होंने परिक्रमा पथ पर घूम रहे बालगोपाल स्वरूप बच्चों शारदा यादव और पवन सेन को दुकान से खिलौने खरीद कर उपहार स्वरूप भेंट किये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story