रीवाः केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
रीवाः केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र का किया निरीक्षण


रीवाः केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र का किया निरीक्षण


- दिव्यांग उत्कर्ष मिश्रा को प्रदान की बैटरी युक्त ट्राई साइकिल, दिल्ली में होगा इलाज

रीवा, 14 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने शनिवार को अपने रीवा जिले के प्रवास के दौरान जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग उत्कर्ष मिश्रा को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्कर्ष का इलाज दिल्ली स्पाइन इंजुरी सेंटर में कराया जाएगा और इसमें आने वाले खर्च का वहन सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जायेगा।

केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र के कृत्रिम अंग निर्माण कक्ष, फिजियो थैरेपी यूनिट एवं ऑडियोलॉजिस्ट कक्ष का निरीक्षण किया एवं वहां संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री से पुर्नवास केन्द्र के लिए लंवित अनुदान राशि एवं उन्नयन विस्तारण की मांग की गयी।

केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि रीवा से मेरा व्यक्तिगत संबंध है, रीवा मेरी कर्म स्थली रहा है मैं रेडक्रास सोसायटी, जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र के उन्नयन एवं सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण सहयोग करूंगा। उन्होंने आयुक्त नगर निगम को पुर्नवास केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, वाइस चेयरमैन ए.के. खान, सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव सहित सुरेन्द्र सिंह, पीयूष मिश्रा, संजय शुक्ला, गीतम मिश्रा, दना पाण्डेय, गौरव गुप्ता, पंकज सिंह, गौरव सिंह, नीरज पाण्डेय, आशोक श्रीवास्तव एवं अतुल सोंधिया उपस्थित रहे।

केन्द्रीय मंत्री ने स्नेह मंदबुद्धि एवं मूकबधिर विद्यालय का किया भ्रमण

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने स्नेह शिक्षण एवं मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्नेह मंदबुद्धि एवं मूकबधिर विद्यालय का भ्रमण किया तथा विद्यार्थियों के उपयोग में आने वाली शिक्षण सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने संस्था में अध्ययनरत स्पेशल ओलंपिक के साइकिलिंग एवं टेबिल टेनिस नेशनल चैंपियन ओम साहू और विवेक कुशवाहा से बात की।

डॉ. कुमार ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि छात्रों के विकास में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र प्रदान किये जाय और अभिभावकों को वालेंटियर के रूप में कार्य करने का माध्यम बनाया जाय। उन्होंने संस्था द्वारा बच्चों के विकास में दिये गये योगदान की सराहना की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री को दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने स्वयं से बनाये उत्पाद भेंट किये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story