डॉ. ऋतु शर्मा पर लगा लापरवाही बरतने पर मॉ और दो नवजात शिशु की मौत का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. ऋतु शर्मा पर लगा लापरवाही बरतने पर मॉ और दो नवजात शिशु की मौत का आरोप


मंदसौर, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतु शर्मा पर इलाज में लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। पूनम नाम की गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज, समय पर जांच न होना और सही सलाह नहीं मिलने के कारण यह दर्दनाक घटना हुई। महिला की मौत 30 दिसंबर को हुई। जिसकी शिकायत परिजनों ने मंगलवार को जनसुनवाई में की। इसके बाद मामला उजागर हुआ।

मृतका के पति अंकित गेहलोत ने बताया कि पूनम का इलाज पिछले करीब 8 महीने से डॉ. ऋतु शर्मा के पास चल रहा था। 16 दिसंबर 2025 को कराई गई सोनोग्राफी में दोनों बच्चे जीवित बताए गए थे। इसके पांच दिन बाद पूनम की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन आरोप है कि बिना पूरी जांच किए सिर्फ 6 दिन की दवाएं देकर घर भेज दिया गया।

पति का कहना है कि 23 दिसंबर को निजी अस्पताल में इंजेक्शन और बोतल चढ़ाई गई, लेकिन रात में पूनम की हालत और खराब हो गई। 24 दिसंबर को सोनोग्राफी में दोनों बच्चों की धड़कन नहीं मिलने पर डॉ. शर्मा ने जिला अस्पताल में डिलीवरी कराने की सलाह दी।

परिजन जब जिला चिकित्सालय पहुंचे तो वहां यह कहकर इलाज से मना कर दिया गया कि पहले से डॉ. शर्मा इलाज कर रही थीं। करीब तीन घंटे तक भटकने के बाद भी मदद नहीं मिली। परिजनों ने डिलीवरी वार्ड की डॉक्टर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और मजबूरन लिखित सहमति देकर उसी दिन डिस्चार्ज ले लिया। इसके बाद पूनम को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां जांच में शरीर में सूजन, लिवर की गड़बड़ी और खून से जुड़ी गंभीर समस्याएं बताई गईं। डॉक्टर ने डिलीवरी को जोखिम भरा बताया। बेहतर इलाज की उम्मीद में परिजन 24 दिसंबर की रात उदयपुर के निजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पूनम के अंगों की हालत बेहद नाजुक पाई गई। 25 दिसंबर को महिला का आपरेशन हुआ और दो मृत नवजातों को जन्म दिया, महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई थी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर 30 दिसंबर को महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार 6 जनवरी मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

मामले में जिला अस्पताल के विधायक प्रतिनिधि मनोहर नाहटा ने बताया कि डॉ. ऋतु शर्मा पर इस प्रकार के आरोप लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी डॉ. ऋतु शर्मा की लापरवाही के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। श्री नाहटा ने डॉ. ऋतु शर्मा पर कार्यवाही की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story