दतिया से डॉ नरोत्तम मिश्रा चुनाव हारे, सेवढ़ा में भाजपा जीती

दतिया से डॉ नरोत्तम मिश्रा चुनाव हारे, सेवढ़ा में भाजपा जीती
WhatsApp Channel Join Now
दतिया से डॉ नरोत्तम मिश्रा चुनाव हारे, सेवढ़ा में भाजपा जीती


दतिया, 3 दिसंबर (हि.स.)। दतिया जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17 नवंबर को डाले गए मतो की गणना 3 दिसम्बर को शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज दतिया में प्रातः 8 बजे से शुरू हुई प्रशासन ने । सभी तैयारियां पूर्ण कर ली थी मतगणना कक्षों में मतगणन कर्मियों, मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था अलग से थी उन्होंने मतगणना केन्द्र पर उम्मीदवार एवं मतगणना अभिकर्ताओं, मतगणना कर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारों से प्रवेश मिला मतगणना केन्द्र पर भू-तल पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 दतिया और प्रथम तल पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 सेवढ़ा एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) की मतगणना हुई प्रातः 8 बजे से पोस्टल वेलिट पेपर की गणना शुरू हुई सेवढ़ा में 2 भाण्ड़ेर में 2 और दतिया में तीन टेबिलें लगाई गई थी।

प्रातः साढ़े आठ बजे से ईव्हीएम के मतों की गणना शुरू हुई इसके लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेवढ़ा एवं दतिया में 20-20 टेबिलें और भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु 18 टेबिलों की व्यवस्था की गई थी प्रत्येक टेबिल पर एक सुपरवाईजर, गणना सहायक और एक माईक्रोऑब्जर्बर रहा । भाण्ड़ेर एवं दतिया की मतगणना 13-13 राउण्ड़ में और सेवढ़ा की मतगणना 12 राउण्ड़ में सम्पन्न हुई।

उल्लेखनीय है कि दतिया जिले में 4 लख 52 हजार 850 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था दतिया, भाण्डेर, सेबढा में भाजपा और काग्रेस सीधा मुकाबला रहा दतिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गये उन्हे कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने हराया वही भाण्डेर से भाजपा प्रत्याशी धनश्याम पिरौनिया कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया से चुनाव हार गए दतिया, भाण्डेर छोड तिनो विधानसभाओ में केवल सेबढा से भाजपा प्रत्याशी प्रदिप अग्रवाल चुनाव जिते उन्होने कांग्रेस के प्रत्याशी धनशयाम सिंह को बहुत कम वोटो से चुनाव हराया प्रेक्षक व जिलधीश ने प्रमाण पत्र दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story