मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विधानसभा, विधायक दल की बैठक से लेकर बालरंग 2025 तक रहेंगे व्यस्त

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विधानसभा, विधायक दल की बैठक से लेकर बालरंग 2025 तक रहेंगे व्यस्त


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विधानसभा, विधायक दल की बैठक से लेकर बालरंग 2025 तक रहेंगे व्यस्त


भोपाल, 5 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शुक्रवार का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है। वे सुबह से लेकर देर शाम तक कई महत्वपूर्ण बैठकों, कार्यक्रमों और समीक्षा सत्रों में शामिल होंगे।

दरअसल, सीएम के दिन भर के कार्यक्रम के संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उनके दिन की शुरुआत सुबह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक से होगी। इस बैठक में पार्टी विधायकों के साथ संगठन और शासन से जुड़े मुद्दों, विधानसभा सत्र की रणनीति और आगामी दिनों की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह 10:55 बजे विधानसभा पहुँचेंगे, जहाँ वे शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होंगे और सदन की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

सत्र के दौरान सुबह 11:30 बजे विधानसभा भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण कदमों को आगे बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

दोपहर एक बजे विधानसभा परिसर में कृषि विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें अगले वर्ष को कृषि वर्ष के रूप में मनाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस बैठक में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने, किसानों से जुड़े नए कार्यक्रमों और राज्य की कृषि नीति के बेहतर क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री इसके बाद कृषि विभाग की विस्तृत समीक्षा भी करेंगे, जिसमें विभागीय योजनाओं, बजट, फसलों से जुड़े मुद्दों, बीमा योजनाओं और कृषि नवाचारों पर चर्चा होने की संभावना है।

शाम को मुख्यमंत्री का दिन और भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ेगा। वे शाम पांच बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुँचेंगे, जहाँ आयोजित राष्ट्रीय बालरंग 2025 के समापन समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम देशभर के बाल कलाकारों की कला, सृजनशीलता और सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों का बड़ा मंच माना जाता है, जिसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Share this story