इंदौरः मंत्री टेटवाल ने डॉ. अम्बेडकर जन्म स्थली स्मारक पहुंचकर अर्पित की पुष्पांजलि
इंदौर, 6 फरवरी (हि.स.)। कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर नगर महू पहुंचे। यहां उन्होंने डॉ.बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर की जन्म स्थली पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने स्मारक का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सूरज कैरो, जनपद अध्यक्ष महू सरदार सिंह मालवीय, अम्बेडकर स्मारक के राजेश वानखेड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
गुरूजी रविन्द्र शर्मा स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन
इंदौर जिले के डॉ. अम्बेडकर नगर महू में गुरूजी रविन्द्र शर्मा स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र का मंगलवार को सुरेश सोनी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, विधायक उषा ठाकुर, महाप्रबंधक कोल इंडिया रेणू चतुर्वेदी तथा प्रबंध निर्देशक पाथ इंडिया नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।