इंदौरः एरोड्रम क्षेत्र में दोहरा हत्याकांड, महिला और पुरुष की धारदार हथियार से हत्या
इंदौर, 9 दिसंबर (हि.स.)। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर में शनिवार को दोहरा हत्याकांड हो गया। यहां एक महिला और पुरुष की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरोपितों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जा रही है।
एरोड्रम थाना प्रभारी राजेश साहू के अनुसार पुरुष का नाम रवि ठाकुर है और वह होटल व्यवसायी था। वहीं महिला का नाम सरिता नरवरिया बताया जा रहा है। दोनों के शव एक कमरे में मिले। हत्या को अवैध संबंध से जोड़कर भी देखा जा रहा है। पुलिस हत्या की वजह और आरोपितों की तलाश में जुटी है।
बदमाशों ने मकान की तीसरी मंजिल पर हत्याकांड को अंजाम दिया। रवि ठाकुर सरवटे बस स्टैंड स्थित होटल वैष्णव संचालित करता था। घटना के दो घंटे बाद एडीसीपी आलोक शर्मा और मल्हारगंज एसीपी विवेक चौहान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है। हर वाहन की जांच की जा रही है।
युवती की गर्दन पर कैंची घोंपकर हत्या
वहीं, शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में भी शनिवार को एक युवती की गर्दन पर कैंची घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले में युवती के साथ लिव इन में रहने वाले युवक की तलाश कर रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में भी हत्या हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।