मप्र विस चुनाव: डबल इंजन की सरकार ने स्थापित किए विकास के नए आयाम- नारायणसिंह पंवार

मप्र विस चुनाव: डबल इंजन की सरकार ने स्थापित किए विकास के नए आयाम- नारायणसिंह पंवार
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: डबल इंजन की सरकार ने स्थापित किए विकास के नए आयाम- नारायणसिंह पंवार


राजगढ़, 10 नवंबर(हि.स.)। केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की भाजपा सरकार ने जिले सहित पूरे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। पूर्व में जिले में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नही होता था, वर्ष 2003 के बाद भाजपा की सरकार ने विकास के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सिंचाई के रकवा को दस गुना बढ़ाया है।

यह बात शुक्रवार को ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार ने जनंसपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के पहले जिले में केवल 76 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित हुआ करती थी अब यह आंकड़ा बढ़कर 4 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो हमारे जिले और विधानसभा के लिए विकास का संकेत है। उन्होंने कहा कि जब खेत में पानी जाएगा, तब भूमि सोना उगलेगी और किसानों के चेहरे चमकेंगे। हर हाथ को काम और हर खेत में पानी पहुंचे यह भाजपा का संकल्प है।

पंवार ने कोलूखेड़ी, मोतीपुरा चैकी, पाड़ल्याबना, पाल जागीर, गादिया, शंकरपुरा, मानपुरादेव, चारपुरा, सुंदरहेड़ा सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, जसवंत गुर्जर, पवन कुशवाह, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, रामनारायण दांगी, मानसिंह राजपूत, इंदरसिंह, मोहन कुशवाह, राधे दांगी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story