मप्र विस चुनावः विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ज़रूरीः अश्विनी वैष्णव

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ज़रूरीः अश्विनी वैष्णव


संत हिरदाराम नगर में होगा वन्देभारत ट्रेन का स्टॉपेजः रेल मंत्री

भोपाल, 5 नवंबर (हि.स.)। भोपाल जिले का हुजूर विधानसभा क्षेत्र विकास में अग्रणी है। यहां आधुनिक ढांचे पर विकास का मॉडल तैयार किया गया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में प्रगति और तरक्की साफ तौर पर देखी जा सकती है। इस विकास और तरक्की के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। हुजूर विधानसभा क्षेत्र स्थित संत हिरदाराम नगर में वन्देभारत ट्रेन का स्टॉपेज होगा।

यह बात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को संत हिरदाराम नगर के मुस्कान गार्डन में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से हुजूर विधानसभा क्षेत्र में विकास स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। जब केंद्र और राज्य दोनों में विकास प्रिय सरकारें होंगी तो प्रगति के नये आयाम स्थापित किए जाएंगे। विकास अनवरत जारी रहे, इसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।

संत नगर में बनाया जाएगा कार्गो हब

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संत हिरदाराम नगर भोपाल ही नहीं अपितु मध्यप्रदेश का प्रमुख व्यवसायिक व व्यापारिक केन्द्रों में एक है। इसी महत्ता को ध्यान में रखकर यहां कार्गो हब बनाया जाएगा। संत नगर रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। संत नगर में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज़ भी दिया जाएगा, जिससे नागरिक सुविधा के साथ व्यवसायिक गतिविधियों में भी बढ़ोत्तरी होगी।

फंदा में चाय पर चर्चा

रेल मंत्री ने हरिहर नगर में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने फंदा विकासखंड के कई गांवों का भ्रमण किया और लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की। युवाओं से चर्चा करते हुए वैष्णव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, उनके क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की और फीडबैक भी लिया। उन्होंने सहज अंदाज में युवाओं के साथ संवाद किया। चर्चा के बाद रेल मंत्री युवाओं के साथ सेल्फी ली।

चुनाव कार्यालय में बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह

वैष्णव ने संत नगर के चंचल चौराहे पर हुजूर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय भी पहुंचे और वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद किया। केंद्रीय मंत्री ने बूथ पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की और प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प भी कार्यकर्ताओं को दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story