मप्र विस चुनावः डबल इंजन की सरकार ने बदल दी तस्वीरः सिंधिया

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः डबल इंजन की सरकार ने बदल दी तस्वीरः सिंधिया


भोपाल, 3 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सन 2003 का समय मुझे याद है, जब मैं यहां बहादुगढ़ आया था। सड़क नाम की कोई चीज नहीं थी। एक गांव दूसरे गांव से कटा हुआ रहता था। वर्षा ऋतु में जैसे समुद्री के दो टापू रखे हो। गड्ढे होते थे सड़क नहीं होती थी रेल की सुविधा भी नहीं होती थी। अशोकनगर में रेल्वे स्टेशन था, लेकिन एक गाड़ी नहीं आती थी। कौवें बोलते थे। मुंगावली और बहादुरगढ पहले भोपाल, ग्वालियर से कटा हुआ था। आज क्षेत्र के विकास के साथ प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। डबल इंजन की सरकार ने तस्वीर बदल दी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया शुक्रवार को अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2003 के बाद जब से भाजपा की सरकार बनी, मध्यप्रदेश का विकास हुआ है। पिछले 20 साल में मख़मली सड़कें बन गई। 2003 में केवल 44000 किलोमीटर की सड़के थी आज 5 लाख किलोमिटर से अधिक सड़कें बन चुकी है। 2003 से पहले 2-3 घंटे भी बिजली नहीं आती हैं और आज पूरे प्रदेश के हर गांव हर शहर में हमेशा बिजली रहती है।

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

सिंधिया ने ने कहा कि 2018 में आपने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास किया। उसके बाद कांग्रेस ने आपके साथ विश्वासघात किया। पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार में बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। कमलनाथ के पास उस समय अपने मंत्रियों से मिलने का समय नहीं था, वह बोलते थे ‘चलो, चलो, समय नहीं है’ तो वह जनता की क्या सोचते। ये झूठ और लूट की पार्टी है, इस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है।

कांग्रेस कहती थी ‘बहन तिजोरी खाली है’, भाजपा बोलती है ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है

भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाओं की गिनती करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का इकलौता प्रदेश, जहां हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं-महिलाओं एवं बहनों के लिए लाड़ली बहन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना, तीर्थ दर्शन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं। कभी हमने पैसा ना होने का रोना नहीं रोया, वो कहते थे ‘बहन तिजोरी खाली है’ हम सदैव कहते हैं ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है।

उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में मेरा लक्ष्य जनसेवा रहा है और राजनीति केवल माध्यम है इस जनसेवा को पूर्ति करने का। आपका विकास, आपकी प्रगति, आपकी ख़ुशहाली, आपके भविष्य की पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हम रख पाए यही सिंधिया परिवार का लक्ष्य सदैव रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story