विदिशाः डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया गया शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित

विदिशाः डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया गया शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
विदिशाः डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया गया शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित


विदिशा, 1 जुलाई (हि.स.)। डॉक्टर्स डे के अवसर पर सोमवार को जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ शिरिष रघुवंशी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी एवं चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

सिविल सर्जन डॉक्टर शिरिष रघुवंशी ने बताया कि डॉक्टर डे मनाने की खास वजह यह है कि यह दिन महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ विधान चंद्र राय की जयंती के साथ उनकी पुण्यतिथि का भी प्रतीक है। चिकित्सा जगत में उनके द्वारा की गई अनुकरणीय सेवाओं के लिए उनकी याद में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। डॉक्टर डे के अवसर पर चिकित्सकों द्वारा रक्तदान भी किया गया चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जनहित मे चिकित्सकीय योगदान के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर शिरिष रघुवंशी द्वारा डॉक्टर अनूप वर्मा, डॉक्टर आर एल सिंह, डॉक्टर प्रतिभा ओस्वाल, डॉक्टर राकेश सक्सेना, डॉक्टर समीर किरार, डॉक्टर राकेश अहिरवार को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अन्य सभी चिकित्सको द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में दिए जा रहे सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदाय किये। इस अवसर पर जिला अस्पताल से सेवा निवृत कर्मचारी केदार नाथ मालवीय का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर शिरिष रघुवंशी द्वारा उन्हें फूलमाला पहनाकर शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेंद्र शंकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के सभी पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग ऑफिसर्स एवं चतुर्थ श्रेणी स्टाफ मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story