मंदसौरः कलेक्टर ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
मंदसौर, 10 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बुधवार को भगवान पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि काम उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। निर्माण कार्य में और तंदुरुस्ती लाओ। तीव्र गति से कार्य करें। निर्माण कार्य के दौरान सुन्दर प्रकाश, आकर्षक रंग-रोगन का विशेष तौर पर ध्यान रखें। भगवान के निर्माण में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। पानी की निकासी के लिए अच्छी योजना बनाएं। सम्पूर्ण परिसर बहुत अच्छे से बने, इसके लिए अन्य मंदिरों की योजना का भी अवलोकन कर
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झालोया / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।