अनूपपुर: ओला प्रभावित फसलों को देखने खेतो में पहुंचे अधिकारी

अनूपपुर: ओला प्रभावित फसलों को देखने खेतो में पहुंचे अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: ओला प्रभावित फसलों को देखने खेतो में पहुंचे अधिकारी


अनूपपुर: ओला प्रभावित फसलों को देखने खेतो में पहुंचे अधिकारी


अनूपपुर, 20 मार्च (हि.स.)। जिले में तीन दिनो से हो रहीं बारिश के साथ ओला गिरने से अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं। जहां 58 गांव ओलावृष्टि से किसानों को मार पड़ी हैं। जहां 58 गांव की चपेट में आये हैं। बुधवार को शहडोल संभागायुक्त बीएस जामोद ने अधिकारियों के दल के साथ ओला प्रभावित ग्राम फर्री सेमर, दमगढ़ और बरसोत में ओला से प्रभावित गेहू, मटर, अलसी, सरसों और चनें की फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ट भी साथ रहे।

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील में संभागायुक्त और कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सर्वे कार्य शीघ्रता से करने एवं प्रभावित किसानों को नियमानुसार राहत राशि मंजूर करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि जिन किसानों के खेतों में लगी फसल ओला से प्रभावित हुई हैं, उनका भी सर्वे किया जाए एवं नियमानुसार राहत राशि मंजूर की जाए। इस दौरान संभायुक्त ने अधिकारियों को फसलों में नुकसानी का सही आंकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई पात्र प्रभावित किसान सर्वे कार्य से न छूटे। किसानों ने चर्चा के दौरान बताया कि विगत तीन दिवसों से हो रही बारिस और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की चना गेहूं, मटर, अलसी और सरसों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। संभागायुक्त ने किसानों को समझाईस देते हुए बताया कि उनकी फसलों का तेजी से सर्वे किया जा रहा है। तथा उनके फसल क्षतिपूर्ति के तेजी से प्रकरण तैयार किये जा रहे है। संभागायुक्त ने खेतों में प्रभावित गेहूं, चना व दलहनी फसलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, एसडीएम, पुष्पराजगढ़ सुधाकर बघेल, पुष्पराजगढ़ तहसीलदार अनुपम पांडेय, संयुक्त संचालक कृषि जेएस पेन्द्राम उप संचालक कृषि अनूपपुर एनडी गुप्ता साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story