जबलपुरः संभागायुक्त, आईजी और कलेक्टर ने किया पुस्तक मेले का निरीक्षण

जबलपुरः संभागायुक्त, आईजी और कलेक्टर ने किया पुस्तक मेले का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः संभागायुक्त, आईजी और कलेक्टर ने किया पुस्तक मेले का निरीक्षण


जबलपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। पांच दिवसीय पुस्तक मेले के सफलतम तीसरे दिन शुक्रवार को संभागायुक्त अभय वर्मा, आईजी अनिल कुमार कुशवाहा एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कमिश्नर वर्मा ने पुस्तक मेले के आयोजन के लिए कलेक्टर सक्सेना के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने पुस्तक विक्रेताओं, बच्चों और उनके अभिभावकों से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले के माध्यम से कॉपी, किताबें और अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्रियां एक ही स्थान पर सहजता से लोगों को उपलब्ध हैं। इस व्यवस्था से बच्चों और उनके अभिभावकों में भी प्रसन्नता है।

आयुक्त वर्मा ने जिला प्रशासन को पुस्तक मेले के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता गतिविधियों की सराहना भी की।

आईजी कुशवाहा ने भी पुस्तक मेले की सार्थकता पर अपने विचार व्यक्त किये। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा मेले में लगाए गए सेल्फी स्टैंड में कमिश्नर वर्मा ने फोटोज भी खिंचवाए। पुस्तक मेले में आए नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चंचल बाई महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आये बगैर मनुष्यता के आधार पर मतदान करने के लिये प्रदर्शित नुक्कड़ नाटक का अवलोकन भी किया।

इस दौरान जिला स्वीप समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव ने कमिश्नर वर्मा को स्वीप द्वारा जिले में आयोजित की जा रहीं विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों से अवगत कराया। कमिश्नर वर्मा द्वारा मेले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं और कलाकारों को पुरस्कृत और उपस्थित नागरिकों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।

उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित प्रदेश के पहले पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेले में बच्चे और उनके अभिभावक सस्ती दरों पर कॉपी, किताबें, यूनिफॉर्म तथा अन्य शैक्षणिक सामग्रियां खरीदकर जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story