अनूपपुर: छग सीमा के चेकपोस्ट का संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

अनूपपुर: छग सीमा के चेकपोस्ट का संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: छग सीमा के चेकपोस्ट का संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण


अनूपपुर, 20 मार्च (हि.स.)। शहडोल लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। बुधवार को शहडोल संभागायुक्त कमिश्नरर बीएस जामोद तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने जिले के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर अमरकंटक क्षेत्र के जलेश्वोर मार्ग एवं धरमपानी में बने चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वषिष्ठ शर्मा, एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर बघेल, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय भी मौजूद थे।

संभागायुक्त ने चेकपोस्ट में तैनात निगरानी दलों के कार्य प्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने सभी तरह के वाहनो की सघन जांच करने के निर्देश दिए, ताकि मतदाताओं को प्रलोभित करने वाली किसी भी तरह की सामग्री या संदिग्ध वस्तुएं, सोना-चांदी, बर्तन, शराब, कपड़े, नगद राशि आदि का अवैध रूप से परिवहन नही होने पाए। भ्रमण के दौरान संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने मतदान केन्द्र फर्रीसेमर की मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story