जबलपुरः रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव को लेकर संभाग स्तरीय बैठक संपन्न

जबलपुरः रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव को लेकर संभाग स्तरीय बैठक संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव को लेकर संभाग स्तरीय बैठक संपन्न


जबलपुरः रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव को लेकर संभाग स्तरीय बैठक संपन्न


जबलपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा की मौजूदगी में मंगलवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव जबलपुर -2024 की तैयारियों को लेकर होटल कल्चुरी में बैठक हुई। जिसमे महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि किरण साहू, अखिलेश जैन, कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम कमिश्नर प्रीती यादव, एमपीआईडीसी के अधिकारी, उद्योग संघ के पदाधिकारी और जबलपुर संभाग के सभी जिलों के जीएमडीआईसी शामिल थे।

बैठक में रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव जबलपुर- 2024 की आवश्यकता, तैयारियों, कार्ययोजना के संबंध में विभिन्न तथ्यों पर गंभीरता से चर्चा की गई, साथ ही आवश्यक सुझाव दिए गए। इस दौरान विशेष रूप से सभी ने एकमत होकर कहा कि जबलपुर क्षेत्र में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। अत: विभिन्न माध्यमों से औद्योगिक विकास के वातावरण को बनाने के लिए अभी से मिशन मूड में कार्य करने की आवश्यकता है। उद्योग संघों के प्रतिनिधियो ने औद्योगिक विकास के संबंध में सारगर्भित विचार रखकर इसे सफल बनाने को कहा।

एमपीआईडीसी की कार्यकारी संचालक सुश्री प्रजापति ने रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का विजन प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताते हुए कहा कि इस कॉनक्लेव में अधिक से अधिक निवेशक अपना रजिस्ट्रेशन करायें। इसके लिये उन्होंने क्यूआर कोड व लिंक भी जारी कर आपेक्षा व्यक्त की किस्थानीय लोगो को इच्छा शक्ति से यह कॉन्क्लेव अवश्य सफल होगा। उन्होंने कहा कि एमपीआईडीसी द्वारा 20 जुलाई 2024 को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डिफेंस, मिनरल्स, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, एग्रोफूड सहित विभिन्न उद्योगों को बढ़ावा देने एवं उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किया जायेगा। इस कॉन्क्लेव में देशभर की प्रख्यात औद्यौगिक इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। म.प्र. सरकार उक्त सभी इंडस्ट्रियों को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल निर्मित करना चाहती है, जिससे कि स्थानीय वेंडर्स के लिए व्यवसाय करने के लिये पर्याप्त अवसर हो तथा सभी के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े।

बताया गया कि रीजनल इंडस्टी कॉनक्लेव जबलपुर -2024 जबलपुर संभाग में स्थापित, स्थापनाधीन एवं प्रस्तावित उद्योगों से संबंधित प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संगठनों सहित एक हजार से अधिक निवेशकों की सहभागिता होगी। जिससे औद्योगिक विकास का समर्थन करने वाले वातावरण का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में निवेशकों की सहभागिता आवश्यक है। इसके साथ ही बताया गया कि जबलपुर क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिये सभी आवश्यक परिस्थितियां मौजूद है। इसमें विशेष रूप से कहा गया कि औद्योगिक इकाईयों में पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है। जिनका उपयोग औद्योगिक विकास के लिये किया जा सकता है। औद्योगिक विकास होने से क्षेत्र के आर्थिक विकास में गति परिलिक्षित होने लगेगी। उद्योग, व्यापार और रोजगार के लिये जबलपुर क्षेत्र प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

कमिश्नर वर्मा ने कॉनक्लेव को सफल बनाने के लिये सभी आवश्यक प्रयास पर जोर देते हुये जनप्रतिनिधियों और उद्योग संघों के पदाधिकारियों से सक्रिय सहभागिता का आग्रह किया। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने कहा कि यह बैठक औद्योगिक विकास के वातावरण बनाने के लिये आयोजित की गई है। जिसमें स्थानीय लोगों की इच्छा शक्ति बहुत आवश्यक है। उन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के आउटपुट से क्षेत्र में होने वाले विकास की झलक को भी प्रदर्शित किया।

कांक्लेव की सफलता के लिये एमपीआईडीसी के अधिकारियों के साथ की बैठक

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मंगलवार को रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव जबलपुर- 2024 की कार्य योजना के संबंध में भोपाल से आए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में विभिन्न तथ्यों पर गंभीरता से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि औद्योगिक विकास के वातावरण को बनाने के लिए अभी से मिशन मूड में कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story