जबलपुरः जिला पंचायत सीईओ ने किया कुंडम और सिहोरा जनपद पंचायत के गांवों का भ्रमण

जबलपुरः जिला पंचायत सीईओ ने किया कुंडम और सिहोरा जनपद पंचायत के गांवों का भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः जिला पंचायत सीईओ ने किया कुंडम और सिहोरा जनपद पंचायत के गांवों का भ्रमण


- पुनरुत्थान की पहल के तहत बघराजी और मझगंवा के तालाबों के संरक्षण की कार्ययोजना तैयार करने के दिये निर्देश

जबलपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने तथा पेयजल की दृष्टि से समस्यामूलक गांवों में जलापूर्ति के लिये किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह ने मंगलवार को जनपद पंचायत कुंडम एवं सिहोरा के गांवों का भ्रमण किया।

जिला पंचायत की सीईओ ने दौरे की शुरुआत में जनपद पंचायत कुंडम के ग्राम पंचायत बघराजी जाकर यहाँ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रे-वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्र के पाँच बड़े तालाबों का पुनरुत्थान करने की नवाचारी पहल के तहत बघराजी के ही जोगी तालाब का जायजा लिया तथा इस तालाब के संरक्षण की प्रारंभिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

बघराजी के जोगी तालाब का निरीक्षण करने के बाद जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह ने सिहोरा जनपद पंचायत के ग्राम मझगंवा स्थित 110 एकड़ के तालाब का जायजा लिया और इसके भी सौदर्यीकरण एवं पुनरुत्थान की शुरुआती योजना तैयार करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान उन्होंने सिहोरा के वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में स्थित तालाबों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इन दोनों तालाबों के समुचित रखरखाव की कार्ययोजना बनाने कहा।

जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह ने गोसलपुर में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा यहाँ किये जा रहे नलकूप खनन के कार्य निरीक्षण किया। उन्होंने गोसलपुर में ही आजीविका मिशन द्वारा संचालित सिलाई सेंटर का अवलोकन भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story