जबलपुरः जिला पंचायत सीईओ ने स्व-सहायता समूह की सदस्यों के साथ किया फूल मंडी का भ्रमण

जबलपुरः जिला पंचायत सीईओ ने स्व-सहायता समूह की सदस्यों के साथ किया फूल मंडी का भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः जिला पंचायत सीईओ ने स्व-सहायता समूह की सदस्यों के साथ किया फूल मंडी का भ्रमण


जबलपुर, 5 मई (हि.स.)। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों को फूलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने एवं उन्हें बाजार में उपलब्ध संभावनाओं से परिचित कराने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने रविवार को कुछ समूहों की सदस्यों के साथ बड़ा फुहारा के समीप स्थित फूल मंडी का भ्रमण कर फूल विक्रेताओं से संवाद किया।

सीईओ जयति सिंह ने फूल व्यापारियों से फूलों की वैरायटी, उनके उत्पादन, उपयुक्तता एवं फूलों की खरीदी-बिक्री दर के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान बात निकल कर आई कि कुछ वेराइटी पाली हाउस में ही तैयार होती हैं। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की सदस्यों को अधिक मात्रा में उत्पादित होने वाले, ज्यादा दिन तक चलने वाले तथा अधिक लाभ प्रदान करने वाली वैरायटी के फूल लगाने की सलाह दी। सीईओ ने फूल व्यापारियों से स्व-सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा उत्पादित फूल उचित दर पर क्रय करने की बात भी कही, जिस पर व्यापारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story