मंदसौरः बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न
मंदसौर, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला संयुक्त संचालक उज्जैन राजेश मेहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी बीएल बिश्नोई, सहायक संचालक मनीष अटोडिया, समस्त परियोजना अधिकारी, जिला समन्वयक ममता खींची, केसरिया जिला परियोजना सहायक हरीश एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी बी. एल. बिश्नोई द्वारा बताया गया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के 100 दिवस पूर्ण होने पर 31 जनवरी 2026 तक विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाल विवाह को रोकने हेतु प्रयास किए जाएंगे ताकि बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराई को समाज से खत्म किया जा सके। संयुक्त संचालक द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं एनआरसी में बच्चों को भर्ती किए जाने एवं आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित संचालन किया जाने के विशेष निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह मुक्त भारत बनाए जाने की शपथ दिलाई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

