जबलपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

जबलपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न


जबलपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस एवं चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 25 जनवरी को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिशा सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

लोकतंत्र के इस लोक उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर भारत के निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के वीडियो संदेश जिसमें उन्होनें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का परिचय, महत्व तथा निर्वाचन की भूमिका पर प्रकाश डाला है, दिखाया व सुनाया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सक्सेना ने कहा कि अभी तक निर्वाचन में जो भी माइल स्टोन स्थापित किये हैं उसे और स्ट्रांग करना है। निर्वाचन में सिर्फ ड्यूटी ही नहीं बल्कि विशेषाधिकार दिया जाता है। अत:उत्साह के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करें और जरा सोचें कि देश के लिये कितना बड़ा काम कर रहें हैं। चुनावी मशीनरी के रूप में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें, जिससे लोकतंत्र और मजबूत हो। यहां मतदाता और मतदाता सूची सर्वोपरि है, जो एक सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि भारत की चुनाव प्रणाली सर्वश्रेष्ठ है तथा युवा मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने हेतु अनिवार्य मतदान को अपना ध्येय बनाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर सभी को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई तथा निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। स्वीप में नन्हीं बालिका शैलवी धूसिया को मतदाता जागरूकता के लिये भी सम्मानित किया गया। साथ ही वयोवृद्ध मतदाताओं का सम्मान किया गया और जिन युवाओं ने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाये उनको ईपिक कार्ड प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story