अनूपपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जिला जेल का किया निरीक्षण

अनूपपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जिला जेल का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जिला जेल का किया निरीक्षण


अनूपपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जिला जेल का किया निरीक्षण


बंदियों को विधिक सहायता देने के दिये निर्देश

अनूपपुर, 9 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के सचिव मोनिका आध्या ने गुरुवार को जिला जेल अनूपपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने नि:शुल्क अधिवक्ता, जेल लोक अदालत तथा जेल अपील से संबंधित अन्य समस्याएं पर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह साथ रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के सचिव मोनिका आध्या ने जिला जेल के निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत की। बंदियों ने बताया कि उनके वकील न होने से मामले की पैरवी नहीं करवा पा रहे हैं। जिस पर विधिक सहायता अधिकारी दिलवार सिंह ने बंदियों की सूची तैयार कर लीगत डिफेंस काउंसिल के चीफ डिफेंस काउंसिल एवं असिस्टेंट लिगल डिफेंस काउंसिल को बंदियों को विधिक सहायता देने के लिए निर्देशित किया, जिससे बंदियों की पैरवी हो सकें। मोनिका आध्या ने वीडियों कांफ्रेसिंग कक्ष, भोजल कक्ष, महिला वार्ड, अस्पताल कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरन उन्होने परिसर में साफ-सफाई, मच्छरों से बचाव के लिए दवाओं का छिडक़ाव करने निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story