मंदसौर: जिला चिकित्सालय को मिला, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र

मंदसौर: जिला चिकित्सालय को मिला, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: जिला चिकित्सालय को मिला, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र


मन्दसौर 9 दिसम्बर (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के उच्चतम गुणवत्ता स्तर के मापदंड की कसौटी पर जिला चिकित्सालय मंदसौर की स्वास्थ्य सेवाओं ने मानक के 19 विभागों में से 11 के लिए अपनी तैयारी पूर्ण कर उच्च स्तर पर भेजी थी। जिसको मानक स्तर पर जांचने और कार्य गुणवत्ता का आंकलन करने हेतु माह सितम्बर में भारत सरकार के द्वारा गठित 3 राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का दल आया था। जिनके द्वारा 11 विभागों को बिंदुवार 100 अंकों के मानक स्तर पर परखा गया। कार्य व्यवस्था को लेकर स्टाफ के साथ जानकारी ली गई, रिकार्ड चेक करे गए, सभी तरह की पालिसी का अवलोकन किया गया। आम जन और भर्ती मरीजों से अस्पताल की सेवा कार्य के बारे में सवाल किए जाकर जानकारी ली गई साथ ही अन्य भौतिक सत्यापन किए गए। संतुष्टि उपरांत जिला चिकित्सालय को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जिला चिकित्सालय ने कड़े मापदंडों पर खरे उतरते हुए 11 विभागों में 70 से ऊपर अंक हासिल किए। जिसका परिणाम यह रहा कि जिला चिकित्सालय मंदसौर को 90 प्रतिशत अंकों के साथ नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के साथ ही जिला चिकित्सालय को लगातार 3 वर्ष तक तकरीबन 5 हजार की राशि प्रति बेड प्रति वर्ष के अनुसार प्राप्त होगी जिससे जिला अस्पताल की कार्य गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ ही नई नई सेवाओं को आमजन को प्रदाय करने में काफी मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर जिला चिकित्सालय मंदसौर अब उन अस्पतालों की सूची में शामिल हो गया है जहां सुरक्षित प्रसव और उच्च गुणवत्ता की मातृत्व सुरक्षा का लक्ष्य दक्षता का प्रमाण पत्र है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story