जबलपुर : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न, 19 मार्च को होगी मतगणना

जबलपुर : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न, 19 मार्च को होगी मतगणना
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न, 19 मार्च को होगी मतगणना


जबलपुर , 18 मार्च (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ 2024-26 की नई कार्यकारिणी के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हुआ, जिसमें लगभग ढाई हजार अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

अधिवक्ता संघ के लिए मतदान सुबह 10:00 बजे शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चला। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही लंबी कतारें नजर आयीं। लगभग ढ़ाई हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटी में कैद कराया। चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार जैन ने बताया कि सीसीटीवी की निगरानी में विभिन्न पदों के लिए वोटिंग कराई गयी। मतदाताओं को वोटिंग के लिए परिचय पत्र लाना अनिवार्य रहा। इसके बाद उनके कंप्यूटर द्वारा वेरिफिकेशन कर वोटिंग पर्ची दी जा रही थी। वोटिंग शाम 5 बजे तक चली ।

उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों की काउंटिंग 19 मार्च को सुबह से की जाएगी। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों की काउंटिंग संभवत 20 मार्च को होगी। गौरतलब है कि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में है। जो क्रमशः निवर्तमान अध्यक्ष आर के सिंह सैनी, मनीष मिश्रा, नरेंद्र जैन एवं राजेश उपाध्याय हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए बसंत कुमार शर्मा,मनोज कुमार तिवारी, मुकेश कुमार अग्रवाल, प्रशांत कोहड़े, राकेश कुमार तिवारी मैदान में हैं।

महिला उपाध्यक्ष के लिये ज्योति राय, सुनीता सूद गुप्ता,वर्षा तिवारी मैदान में है। सचिव पद के लिए ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी,प्रशांत तिवारी,राजकुमार यादव,सचिन गुप्ता,शैलेन्द्र सिंह ठाकुर,विकास पटेल व यतेन्द्र कुमार अवस्थी मैदान में उतरे हैं। सहसचिव पद के लिये अजय कुमार शुक्ला, अमित कुमार साहू, आनंद ज्योतिषी,देवेन्द्रनाथ पंकज, मनोज शिवहरे के बीच मुकाबला है। कोषाध्यक्ष पद के लिये अजय दुबे,आशीष शर्मा,मनीष दुबे,सतेन्द्र कुमार काछी,विनोद विश्वकर्मा मैदान में है। इसके अलावा पुस्तकालय सचिव के लिये आवेश कुमार पटेल,सुश्री ज्योति कुरील,किशन चौधरी,नीरज शुक्ला, प्रदीप कुमार परसाईं,शैलेन्द्र यादव व वीरेन्द्र कुमार पटेल हैं। वहीं कार्यकारिणी 7 पदों के लिये 38 उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story