जबलपुरः रेलवे के साथ जिला प्रशासन मिलकर करेंगे जन कल्याण के कार्य

जबलपुरः रेलवे के साथ जिला प्रशासन मिलकर करेंगे जन कल्याण के कार्य
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः रेलवे के साथ जिला प्रशासन मिलकर करेंगे जन कल्याण के कार्य


जबलपुर, 2 मई (हि.स.)। जबलपुर शहर में रेलवे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही रेलवे भूमि को जन उपयोग में लाने के लिए शहर में रेलवे की भूमि में आवश्यक सुधार करने जैसे विषय पर गुरुवार को जिला प्रशासन एवं रेलवे के अधकारियों की एक बैठक में संयुक्त प्रयास से कार्य करने पर सहमति व्यक्त की गई।

बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना, मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रबंधक विश्व रंजन, वरिष्ठ मंडल अभियंता जेपी सिंह, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, एसडीएम आरएस मरावी ने मीटिंग में जबलपुर के विकास के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की।

इस दौरान रेल अधिकारियो ने बताया कि मंडल द्वारा रेल मंत्रालय को आधारताल में स्टेशन एवं रेलवे यार्ड विकसित करना है जिसके तहत आधारताल में 12 प्लेटफार्मो के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिये रेलवे को भूमि की आवश्यकता है। इसी तरह बैठक में मॉल गोदाम चौक के विकास एवं अतिक्रमण से मुक्ति, छोटी लाईन फाटक से ग्वारीघाट के बीच बंद रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण के सर्वे तथा रेलवे के दूसरे पुल के चौड़ीकरण में आ रही कठनाईयों के निराकरण आदि विषय पर भी चर्चा की गई।

बैठक में पावर पॉइंट से रेलवे के प्रस्तावित कार्यो की जानकारी डी.आर.एम. शील द्वारा जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत की। कलेक्टर सक्सेना ने सभी बिन्दुयो पर गंभीरता से चर्चा करते हुए त्वरित कार्यवाही किये जाने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story