छतरपुर:एनआरसी में शत-प्रतिशत कुपोषित बच्चे भर्ती करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

छतरपुर:एनआरसी में शत-प्रतिशत कुपोषित बच्चे भर्ती करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:एनआरसी में शत-प्रतिशत कुपोषित बच्चे भर्ती करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश


छतरपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय एवं बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीपीओ राजीव सिंह, सीडीपीयू, डीपीएम, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर एवं कार्यकर्ता, एएनएम, एफएमसीएच एवं केईएफ की टीम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी सुपरवाईजरों को निर्देश दिए कि एक-एक केन्द्र को गोद लें और मॉडल आंगनबाड़ी के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा शादी होकर गांव में आने वाली महिलाओं का डाटाबेस संधारित करने के निर्देश दिए। साथ ही समग्र आईडी को तत्काल अपडेट कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने इस संबंध में निकायों के सीएमओ और जनपद सीईओ को निर्देश किए कि अभियान चलाकर समग्र आईडी के अपडेशन तत्काल होने सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा केन्द्रवार गर्भवती महिलाओं के घर विजिट कर उन्हें प्रथम तिमाही में एएनसी जांच कराने की जानकारी देते हुए अन्य योजनाओं के लाभ के बारे में बताएं। साथ ही एएनसी की शतप्रतिशत जांच होना सुनिश्चित हो।

कलेक्टर ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिलने वाले शासकीय योजनाओं के लाभ को समय से दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य लाभ समय से हितग्राही महिला को मिलना सुनिश्चित हो। उन्होंने बाल शिशु गृह के व्यवस्थित रूप से संचालन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीपीओ को निर्देशित किया कि सुपरवाईजरों के लिए एक आंगनबाड़ी केन्द्र में मुख्यालय बनाएं। ताकि कार्य और सुलभ हो सके। उन्होनें आंगनबाड़ी की दिनचर्या के बारे बिन्दुवार समीक्षा की। साथ ही केन्द्रों में हो रही बेहतर अभ्यास के बारे में एक दूसरे से सांझा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता और सहायिका को समय से पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंनेे कहा कि बच्चों को प्राथमिकता शिक्षा के अलावा विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस कराएं। जिससे उनके शिक्षा का स्तर बढ़े। बच्चों को मीनू के अनुसार ही पोषण युक्त भोजन नाश्ता खिलाया जाए। बच्चों के भोजन को रंगीन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सब्जी, दाल इत्यादि में मुनगा के पत्तों को अनिवार्य रूप से डाले और रोटी में भी पालक को भी मिलाए। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में मुनगा के अधिक से अधिक पौधे रोपें। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा कर जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एनआरसी में कुपोषित बच्चों की शतप्रतिशत भर्ती संख्या बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही सतत निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बच्चों की भर्ती संख्या कम होने पर संबंधित आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सीडीपीओ को रेण्डमली आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होनें केन्द्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही अनावश्यक सामग्री को कक्षों से अलग करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने अच्छा कार्य कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सीडीपीओ को पुरस्कृत किए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऐसे माता-पिता की प्रशंसा करें। जिन्होंने दो बेटियों को जन्म दिया है। साथ ही बेटियों के प्रति माता पिता को सकारात्मक उद्देश्य से जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में बक्सवाहा सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं एक वेतन वृद्धि रोके जाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story