छतरपुर:जिला पंचायत सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक का किया बहिष्कार

छतरपुर:जिला पंचायत सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक का किया बहिष्कार
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:जिला पंचायत सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक का किया बहिष्कार


छतरपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)।विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यशैली से नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने न केवल शुक्रवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार किया, बल्कि कलेक्टर को एक शिकायती ज्ञापन सौंपा। जिला पंचायत के सदस्यों ने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की कायशैली पर सवाल खड़े करते हुए समय पर जानकारी न मिलने और समितियों की बैठक न होने को अपनी नाराजगी का कारण बताया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला पंचायत के सभागार में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी, जिसमें अध्यक्ष के अलावा मात्र एक सदस्य ही उपस्थित हुए। चूंकि कोरम की पूर्ति 13 सदस्यों में होती है इसलिए कोरम पूर्ण न होने के कारण बैठक को निरस्त कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत के कई सदस्यों ने कहा कि आज की बैठक में वे निंदा प्रस्ताव लाने वाले थे लेकिन बैठक निरस्त हो गई, जिस कारण से उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया है। इसके बाद तमाम नाराज सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर संदीप जी आर को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्यायें बताई गईं।

जिला पंचायत सदस्यों ने लगाए यह आरोप

बैठक का बहिष्कार करने वालों में शामिल प्रकाश बम्हौरी वार्ड के जिला पंचायत सदस्य कामता प्रसाद अहिरवार ने कहा कि वे जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष हैं। उनके अध्यक्ष बनने के बाद करीब डेढ़ साल का वक्त बीत चुका है लेकिन आज तक समिति की बैठक नहीं हुई है। इसी तरह गौरिहार वार्ड से जिला पंचायत सदस्य देवीदयाल अहिरवार ने कहा कि जिला पंचायत में न तो समय पर बैठकें होती हैं और न ही अधिकारी-कर्मचारी उनके द्वारा पेश किए जाने वाले प्रस्तावों पर होने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हैं। उन्होंने कहा कि जब जिला पंचायत में ऐसे हालात हैं तो जनपद पंचायतों की क्या दशा होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। देवीदयाल ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद अपने क्षेत्र में आज तक एक हैंडपंप तक नहीं लगवा सके हैं, ऐसे में वे जनता को क्या जवाब देंगे। ज्यौराहा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य अभिलाषा ने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित दर्जनों आवेदन वे अब तक दे चुकी हैं लेकिन आज तक किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जब भी वे क्षेत्र भ्रमण पर जाती हैं तो जनता उनसे सवाल पूछती है जिनका जवाब उनके पास नहीं होता। बम्हौरी वार्ड से सदस्य करन सिंह लोधी ने बताया कि जिला पंचायत की ऐसी कई समितियां जिनकी आज तक बैठक नहीं हुई है। इसके अलावा उनके प्रस्तावों के संबंध में भी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जानकारी नहीं दी जाती।

कलेक्टर संदीप जीआर कहना है कि जिला पंचायत के कुछ सदस्यों ने ज्ञापन दिया है। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद विभागीय अधिकारियों को समय पर बैठक करने और सदस्यों को सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा जो भी समस्यायें बताई गई हैं, उनका समाधान कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story