छतरपुर:बस स्टेण्ड से हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण

छतरपुर:बस स्टेण्ड से हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:बस स्टेण्ड से हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण


छतरपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। शहर के बस स्टेण्ड पर बुधवार को एक बार फिर प्रशासन ने पुलिस की मदद से अवैध गुमटियों एवं अवैध कब्जाधारियों का अतिक्रमण जेसीबी से हटाया है।

एसडीएम बलवीर रमण ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को बस स्टेण्ड पर अस्थायी निर्माण एवं गुमटियों को हटाकर कब्जा मुक्त किया गया है। यह अभियान पूरे फरवरी माह चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद स्थायी अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण जेसीबी से हटाया जाएगा साथ ही लोगों को हिदायत दी जाएगी कि अतिक्रमण न करें। नगर पालिका की टीम ने लोगों का सामान भी जब्त किया है। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर टीम गठित की गई है जो बस स्टेण्ड का भ्रमण करेगी एवं अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करेगी। उक्त कार्यवाही में सीएसपी अमन मिश्रा सहित पुलिस, प्रशासन एवं नगर पालिका की टीम शामिल रही।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story