छतरपुर:सिंचाई कॉलोनी में बनेगा दिव्यांग पार्क अतिक्रमणकारियों के मकानों पर चला बुल्डोजर

छतरपुर:सिंचाई कॉलोनी में बनेगा दिव्यांग पार्क अतिक्रमणकारियों के मकानों पर चला बुल्डोजर
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:सिंचाई कॉलोनी में बनेगा दिव्यांग पार्क अतिक्रमणकारियों के मकानों पर चला बुल्डोजर


छतरपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। शहर की सिंचाई कॉलोनी में कलेक्टर की पहल पर दिव्यांगजनों के लिए एक पार्क का निर्माण किया जाना है जिसकी कवायद शुरु हो चुकी है। शनिवार को पार्क के लिए चिन्हित की गई शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

एसडीएम बलबीर रमण ने बताया कि शहर की सिंचाई कॉलोनी की 5 एकड़ शासकीय जमीन पर दिव्यांग पार्क और लाईब्रेरी का निर्माण किया जाना है। उस पर तीन लोगों द्वारा अतिक्रमण कर भवन का निर्माण किया गया है। पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर स्वत: अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया गया था लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन को सख्ती से अतिक्रमण हटवाना पड़ा। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान दो मकानों को धराशायी किया गया है, जबकि शेष एक मकान खाली न हो पाने के कारण अगले एक से दो दिनों के भीतर गिराया जाएगा। इसके अलावा इसी जमीन पर सिंचाई विभाग के जो जर्जर क्वार्टर बने हैं उन्हें भी गिराया जाना है। एसडीएम के मुताबिक संबंधित जमीन पर दिव्यांग पार्क और लाईब्रेरी का निर्माण किया जाना है। यह कार्यवाही पीडब्ल्यूडी, पीआईयू और डब्ल्यूआरडी विभाग की सहमति से की गई है। कार्यवाही के दौरान एसडीएम बलवीर रमण के अलावा तहसीलदार रंजना यादव और राजस्व तथा नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story