शिवपुरीः खेत में विवाद के दौरान व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काटी
शिवपुरी, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनीपुर में गुरुवार को एक व्यक्ति ने खेत में काम के दौरान हुए आपसी विवाद में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी। आरोपित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोहरी थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम सोनीपुर निवासी अरुण शर्मा (40) का गुरुवार को अपनी पत्नी रचना शर्मा (38) दोपहर घर से करीब एक किलोमीटर दूर बगदिया क्षेत्र में खेत में गए थे। वहां पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के बीच आरोपित अरुण शर्मा ने अपनी पत्नी रचना शर्मा का सिर कुल्हाड़ी से काट दिया। इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खेत में काम कर रहे पड़ोसी ने वारदात को देख लिया और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि आरोपित अरूण शर्मा और रचना शर्मा की शादी 20 साल पहले हुई थी। उन्हें बच्चे नहीं थे। इसके अलावा आरोपित अरूण शर्मा की मानसिक स्थिति काफी समय से ठीक नहीं थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।